बुलंदशहर। थाना खुर्जा देहात पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने अगवाल फ्लाईओवर के पास से 500-500 रुपये के नकली नोटों की भारी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने जनपद हरदोई निवासी ध्रुव नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कुल 11 हजार 500 रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ध्रुव अपने साथी अंशुल के साथ मिलकर नकली करेंसी के कारोबार में शामिल था। दोनों की पहचान चाय विक्रेता के रूप में हुई है, जो दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते हैं। इसी दौरान उनकी पहचान रिंकू नामक युवक से हुई, जो उन्हें आधी कीमत पर नकली करेंसी उपलब्ध कराता था।
ध्रुव ने पुलिस को बताया कि नकली नोट खरीदकर वह और अंशुल इन्हें असली करेंसी की तरह बाजार में खपाते थे और अंतर से मोटा मुनाफा कमाते थे। फिलहाल पुलिस ने ध्रुव को हिरासत में ले लिया है, जबकि अंशुल और रिंकू की तलाश जारी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर नकली नोट छापे कहां जा रहे थे और इस पूरे गिरोह के तार कहां तक जुड़े हुए हैं। शुरुआती जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि मामला अंतरजिला या अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
थाना खुर्जा देहात पुलिस का कहना है कि नकली करेंसी का कारोबार समाज और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे गिरोहों पर जल्द से जल्द शिकंजा कसना जरूरी है। ध्रुव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की तैयारी में है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से नकली करेंसी का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि अंशुल और रिंकू कब तक पुलिस की गिरफ्त से बच पाते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal