Friday , December 5 2025

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी: ATM से ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, महिला समेत 5 आरोपी दबोचे

बुलंदशहर पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन ठगों ने एटीएम से ग्राहकों को चकमा देने और उनके मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने का नया और बेहद चालाक तरीका अपनाया था।

आरोपी एटीएम मशीन में लोहे की पट्टी डालकर नकदी निकलने का रास्ता ब्लॉक कर देते थे, जिससे मशीन से पैसा बाहर नहीं आता था। इसके बाद वे एटीएम पर “ATM खराब है” लिखी हुई पर्ची चिपका देते थे, जिससे ग्राहकों को लगता कि मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद है।

इतना ही नहीं, गिरोह के सदस्य मौके पर मौजूद ग्राहकों को गुमराह करने के लिए मोबाइल फोन से नकली वॉयस अनाउंसमेंट चला देते थे, ताकि लोग विश्वास कर लें कि वास्तव में मशीन खराब है। इस बीच, ग्राहक के एटीएम कार्ड की जानकारी और पिन हासिल कर आरोपी खाते से पैसे उड़ा लेते थे।

पुलिस ने की बरामदगी

गिरोह की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 4 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 4 चाकू, एक लकड़ी का बॉक्स और एटीएम में ठगी करने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की पट्टी बरामद की है।

नगर कोतवाली पुलिस का खुलासा

नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से लोगों को चकमा देकर ठगी कर रहा था और कई जिलों में सक्रिय था। गिरोह के पकड़े जाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि एटीएम ठगी की घटनाओं में कमी आएगी।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय सतर्क रहें और यदि किसी एटीएम पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …