समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के लगुनिया सूर्य कंठ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में माहवारी को लेकर भ्रांतियां को दूर करने और बच्चियों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के सौजन्य से पिंक रूम खोला गया है।
पिंक रूम का उद्घाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने कहा कि पिंक रूम की स्थापना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को हमसभी को अपनाने की जरूरत है।
वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने कहा कि किशोरी छात्राओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधकी दृष्टि से विद्यालय में ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’ कार्यक्रम के तहत सिडबी की महाप्रबंधक अनुभा प्रसाद के सौजन्य से पहली बार किसी सरकारी स्कूल मे ऐसी अनोखी पिंक रूम खोली गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal