Bijnor News: बरकतपुर चीनी मिल में प्लांट की सफाई के लिए मजदूरों को लगाया गया था। तभी खौलते शीरे के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर और दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने चीनी मिल पर हंगामा कर दिया।

बरकतपुर चीनी मिल में ईटीपी प्लांट की सफाई कर रहे दो मजदूर और उनके एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरकतपुर में उत्तम शुगर चीनी मिल का कारखाना है। शुक्रवार सुबह ईटीपी प्लांट की सफाई करने के लिए मजदूरों को उतारा गया था। प्लांट के टैंक में गिरने से गांव तीसोत्र के कपिल देव (40), गांव कबूलपुर के मुनेश्वर (45) और गांव लालपुर के सौपाल (49) की मौत हो गई। मुनेश्वर इनका सुपरवाइजर था।
सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर आ गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal