Friday , December 5 2025

बिजनौर में बड़ा हादसा, चीनी मिल के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन की मौत

Bijnor News: बरकतपुर चीनी मिल में प्लांट की सफाई के लिए मजदूरों को लगाया गया था। तभी खौलते शीरे के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर और दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने चीनी मिल पर हंगामा कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और एकत्र लोग

बरकतपुर चीनी मिल में ईटीपी प्लांट की सफाई कर रहे दो मजदूर और उनके एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरकतपुर में उत्तम शुगर चीनी मिल का कारखाना है। शुक्रवार सुबह ईटीपी प्लांट की सफाई करने के लिए मजदूरों को उतारा गया था। प्लांट के टैंक में गिरने से गांव तीसोत्र के कपिल देव (40), गांव कबूलपुर के मुनेश्वर (45) और गांव लालपुर के सौपाल (49) की मौत हो गई। मुनेश्वर इनका सुपरवाइजर था।

सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर आ गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …