बांदा से इस समय एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। चिल्ला थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बसों और ट्रेनों में सामान्य यात्री बनकर सफर करता था और रास्ते में महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसके बाद पांच अपराधियों को दबोच लिया गया। इनके पास से चोरी का माल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
कैसे हुआ खुलासा
जनपद बांदा में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर थाना चिल्ला पुलिस ने सुहुरपुर मोड़ के पास संदिग्ध लोगों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही एक बदमाश ने फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
क्या-क्या बरामद हुआ
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल और हथियार बरामद किए। इनमें 24 ग्राम पीली धातु, 203 ग्राम सफेद धातु, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक खोखा शामिल है। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए सामान की कीमत लाखों में है।
गिरोह का अपराधी इतिहास
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे सामान्य यात्रियों की तरह बसों और ट्रेनों में चढ़ जाते थे और सफर के दौरान महिला यात्रियों को विशेष रूप से निशाना बनाते थे। मौका पाकर वे उनके बैग और पर्स से कीमती सामान उड़ा लेते थे। इस गिरोह ने कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों का खुलासा हुआ है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal