Saturday , December 6 2025

बहराइच में ऑपरेशन लंगड़ा: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की हत्या की साजिश नाकाम, STF की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कैसरगंज क्षेत्र के कुंडासर विटारा गांव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या की साजिश रच रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज सुनाई दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश परशुराम मौर्य गोली लगने से घायल हो गया, जबकि चार अन्य बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात एसटीएफ और पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ बदमाश पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या की सुपारी लेकर इलाके में रेकी कर रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में परशुराम मौर्य, जो बाराबंकी का रहने वाला है, घायल हो गया। उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें प्रदीप, आलोक और साकेत नाम के अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल, रिवॉल्वर और बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद किए हैं।


जेल से छूटकर कर रहे थे हत्या की साजिश

एसपी सिटी बहराइच रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश पहले भी अपराधों में लिप्त रहे हैं और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आए थे। बाहर आने के बाद उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए ये लोग लगातार इलाके में रेकी कर रहे थे। लेकिन STF और पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना नाकाम हो गई।


पुलिस की बड़ी कामयाबी

इस मुठभेड़ को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता माना जा रहा है। जिस तरह से ये बदमाश हथियारों से लैस होकर हत्या की साजिश को अंजाम देने आए थे, उससे बहराइच ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य साथियों और नेटवर्क का भी खुलासा हो सके।


👉 यह कार्रवाई “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत की गई, जिसका मकसद इलाके में सक्रिय अपराधियों को पकड़ना और बड़े अपराधों को रोकना है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …