Saturday , December 6 2025

फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बाढ़ प्रभावित गांव डौली मढ़ैया का स्टीमर से किया दौरा, राहत सामग्री वितरित और कटान का किया निरीक्षण

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बाढ़ प्रभावित गांव डौली मढ़ैया का दौरा किया। उन्होंने तेज़ धार वाली गंगा नदी के बीच स्टीमर से गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए यह सुनिश्चित किया कि उन्हें पर्याप्त राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य आवश्यक सहायता मिल रही है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर दवाइयां और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।

विधायक ने गंगा के किनारे जाकर कटान का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कटान रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कटान रोकने की व्यवस्थाएं करेंगे।

सदर विधायक ने कहा, “आप लोग परेशान न हों। हम हमेशा अपनी जनता के साथ खड़े हैं। किसी भी समस्या की जानकारी मिलते ही उसका तुरंत समाधान किया जाएगा।” इसके बाद उन्होंने बाढ़ राहत सामग्री वितरित की और दाद, खाज, खुजली जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की।

विधायक ने बताया कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन योगी सरकार ने इस आपदा से निपटने के लिए अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ एसडीएम सदर और सीएमओ भी मौजूद थे और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि सभी को राहत सामग्री और मुआवजा समय पर मिल रहा है।

गांव पंखियन की मढ़ैया में गंगा का कटान शुरू हो गया है। विधायक ने कटान रोकने के लिए ठोकर बनाए जाने का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से बाढ़ पीड़ित संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

वाइट: मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सदर विधायक

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …