फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरिया मोड़ पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो रोडवेज बसें—फर्रुखाबाद डिपो और एटा डिपो की—तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में दोनों बसों की सवारियां घायल हो गईं।
सूत्रों के मुताबिक, फर्रुखाबाद डिपो की बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जबकि एटा डिपो की बस में लगभग 15 यात्री सफर कर रहे थे। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बसें तेज रफ्तार में थीं। फर्रुखाबाद डिपो की बस में सवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उखरा निवासी महिला अंजलि ने बताया—“ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था, इसी कारण एटा डिपो की बस से जोरदार भिड़ंत हो गई।” वहीं, दूसरी सवारी रीना ने भी हादसे के दौरान हुए भयावह मंजर को याद कर दहशत जाहिर की।
हादसे में एटा डिपो की बस का चालक मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं, चौंकाने वाली बात यह रही कि फर्रुखाबाद डिपो की बस का चालक और परिचालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बसों को हटवाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया। पुलिस फरार चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई है।
👉 वाइट्स
-
मोहन सिंह, एटा डिपो का चालक (गंभीर घायल)
-
अंजलि, सवारी (ग्राम उखरा, थाना नवाबगंज)
-
रीना, सवारी
यह भी कहा जा रहा है कि हादसे में घायलों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग मामूली चोटों के बावजूद अस्पताल नहीं पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal