Saturday , December 6 2025

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: चोरी की अफवाहों ने मचाई दहशत, युवक पर हुआ बर्बर हमला

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला फिदाई खां में चोरी की अफवाहों के बीच एक युवक की जमकर पिटाई हुई। विशेष समुदाय के मोहल्ले के बाहर से गुजर रहे युवक को मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया। अफवाहों के कारण गुस्साए लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और लहूलुहान कर दिया।

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन मोहल्लेवासी पुलिस के सामने भी युवक पर हावी रहे। घायल युवक ने खुद को बेगुनाह बताते हुए बार-बार पुलिस से मदद मांगी, लेकिन उसकी फरियाद को पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने नजरअंदाज कर दिया।

मोहल्लेवासी पुलिस की उपस्थिति में भी युवक पर जानलेवा हमला करने पर उतारू दिखे। यह पूरी घटना और युवक के लहूलुहान होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने स्थानीय लोगों में चिंता और गुस्सा दोनों बढ़ा दिए हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि इलाके में अफवाह फैलने से तनाव बना हुआ है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …