छात्र का कमरे में शव मिला था। बराबर में सो रही बहन ने पहले गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो चाैंकाने वाला सच बताया। पुलिस ने किशोरी के साथ उसके प्रेमी को भी पकड़ा है।
गांव नगला मितन में सोमवार की सुबह कमरे के अंदर चारपाई पर 14 वर्षीय छात्र का शव मिला था। कमरे में केवल मृतक और उसकी 16 वर्षीय बहन के अलावा कोई नहीं सोता था। गांव निवासी होडल सिंह ने सोमवार को बताया था कि रविवार की रात वह घेर पर सोए थे। घर पर बेटी और बेटा थे। सोमवार की सुबह जब शौच क्रिया करके लौट रहे थे तो गांव की ही एक महिला ने आकर बताया कि बेटे की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाॅड की टीम मौके पर पहुंची।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal