पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाईवे पर आवारा पशु के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मामला थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पतरसिया का है। जानकारी के अनुसार, दो बाइक सवार युवक बीसलपुर किसी कार्य से गए हुए थे। शाम को जब दोनों अपने घर बरखेड़ा स्थित गोपी कॉलोनी लौट रहे थे, तभी बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर अचानक सड़क पर घूम रहे गौवंश पशु से उनकी बाइक टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे में आवारा पशु की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी थाना बरखेड़ा पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बरखेड़ा के सरकारी अस्पताल भिजवाया।
डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल युवक बरखेड़ा थाना क्षेत्र की गोपी कॉलोनी के निवासी हैं। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि आए दिन हाईवे पर आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हाईवे पर घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी परिवारजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👉 यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि हाईवे पर बिना नियंत्रण के घूम रहे आवारा पशु न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ते हैं बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बने हुए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal