Monday , December 15 2025

पिता ने की अपनी ही बेटियों के साथ हेवानियत की कोशिश

हरियाणा के जगाधरी में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी मासूम बेटियों को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इस कुकृत्य का जब आरोपी की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने मासूम बच्चियों की मां की शिकायत पर उनके पिता के खिलाफ मारपीट करने, दुष्कर्म की कोशिश करने, अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर जगाधरी थाना को भेज दी है।

सदर थाना सफीदों क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 11 साल पहले जगाधरी निवासी दिनेश के साथ हुई थी जिससे उसे तीन लड़कियां हुईं। इनमें बड़ी 10 साल, उससे छोटी छह साल तथा सबसे छोटी बेटी पांच साल की है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दिनेश 10 वर्षीय तथा छह वर्षीय बेटियों को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाता है और कई बार दुष्कर्म की कोशिश भी कर चुका है। वह जब भी विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। लोक-लाज के डर से उसने अब तक उसके पति की हरकतों के बारे में किसी को नहीं बताया।

महिला ने कहा कि गत 12 सितंबर को आरोपी ने बेटियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की तो उसने विरोध जताया। इस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह अपनी बेटियों को लेकर अपने मायके सफीदों के गांव में आ गई और पति की करतूतों के बारे में मायका पक्ष को अवगत करवाया।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति दिनेश के खिलाफ मारपीट करने, दुष्कर्म की कोशिश करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर जगाधरी थाना को भेज दी है।

सदर थाना सफीदों की जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि महिला ने पति पर उनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। घटनास्थल जगाधरी थाना होने के कारण जीरो एफआईआर कर वहां भेज दी गई है।

Check Also

Healthy India Campaign : दिबियापुर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने स्वच्छता और डेंगू बचाव पर किया जागरूक

दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने दिया स्वच्छता और सेहत …