मौलाना साजिद राशिदी डिंपल यादव की एक वायरल फोटो पर इस्लामिक मान्यता के आधार पर टिप्पणी कर विवादों में आ गए। एक टीवी डिबेट में उनके बयान पर बहस इतनी बढ़ गई कि दर्शकों, जिनमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं, ने उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद रशीदी ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दर्ज करवाई और दिल्ली में डीसीपी सेंट्रल से सुरक्षा की मांग की।
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी कर चर्चाओं में आए मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई हो गई। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दर्शकों से बहस के बाद उनकी पिटाई हुई है। पिटाई करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। अब मौलाना साजिद रशीदी ने अपनी जान को खतरा बताया है।
नोएडा सेक्टर 126 थाने में दर्ज हुई शिकायत
मौलाना साजिद रशीदी ने बताया है कि इस घटना को लेकर उन्होंने नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जहां से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही वह दिल्ली के डीसीपी सेंट्रल के ऑफिस पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
साजिद रशीदी को मिल रहीं धमकियां
साजिद रशीदी ने कहा है कि फोटो वायरल होने की वजह से विवाद हुआ। इस फोटो को लेकर मैंने इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार समझाया कि गलत क्या है। मुझे फोन आ रहे हैं, धमकियां दी जा रही हैं और गालियां दी जा रही हैं। मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मुझे सुरक्षा दी जाए।साजिद रशीदी ने कहा कि जैसे आप मंदिर जाती हैं या आरती करती हैं तो सिर पर पल्लू रखती हैं, वैसे ही यहां भी होना चाहिए था। बगल में बैठी इकरा हसन ने सिर ढक रखा था। फोटो वायरल होगी तो बात होगी, और बात का मतलब यह नहीं है कि किसी की जान के पीछे पड़ जाओ। कोर्ट जाओ। मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब इसकी जांच की जाएगी कि इस्लामिक मान्यता क्या है।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को दरकिनार कर इस तरह कानून अपने हाथ में लेना ठीक नहीं है। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मेरा मकसद सिर्फ यह था कि इस्लामिक मान्यता क्या है, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal