पाकिस्तान से सटे राज्यों में गुरुवार शाम को एक बार फिर माॅक ड्रिल की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। ये माॅक ड्रिल पाकिस्तान के साथ लगे सीमावर्ती राज्यों में की जाएगी।
पाकिस्तान से सटे राज्यों में गुरुवार शाम को एक बार फिर माॅकड्रिल होगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए है। ये माॅक ड्रिल राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात में होगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा जाएगा।
7 मई को 244 जिलों में माॅक ड्रिल कराने का ऐलान
सरकार ने 4 राज्यों से लगी पाकिस्तान की सीमा पर माॅक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है। भारत और पाकिस्तान आपस में 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है। जम्मू-कश्मीर में लगने वाली सीमा को एलओसी कहा जाता है। इससे पहले भी सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों को माॅक ड्रिल कराने का ऐलान किया था।
इससे एक दिन पहले 6 मई की रात को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी।
भारत ने तबाह किए थे 9 आतंकी ठिकाने
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की ओर भारत के सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन हमलों को नाकाम कर दिया गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal