पंजाब में आज एक रैस्टोरैंट के डोसे में काकरोच निकलने के बाद अब ट्रेन के खाने में काकरोच निकलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रियों को दिए गए खाने में काकरोच निकलने से यात्री भड़क गए और हंगामा कर दिया। दरअसल कुछ यात्री लुधियाना जंक्शन से यात्रा कर रहे थे तो उन्होंने खाना आर्डर किया, जैसे ही खाना उन्हें सर्व किया गया तो उसमें काकरोच निकला। जिसके बाद यात्रियों ने इसकी वीडियो बना डाली तथा पैसे रिफंड करने की मांग की।
इस संबंधी टवीट जारी करते हुए यात्री ने लिखा है कि हम एसएमवीडी से लुधियाना जंक्शन तक ट्रेन नंबर 12476 में यात्रा कर रहे हैं, हमने ट्रेन पेंट्री से खाना ऑर्डर किया। जब हमने खाना शुरू किया तो हमने अपनी खाने की प्लेट में एक मरा हुआ कॉकरोच देखा.. हम आप पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन आप यात्रियों की चिंता को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं..।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal