पंजाब के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है। बताया जा रहा है कि सुबह से हो रही बारिश के साथ जिला कपूरथला, मोगा में ओले भी गिरे।
मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मलेरकोटला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है वहीं अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में अच्छा-खासा हिमपात हुआ जिससे इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई जबकि श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में बारिश हुई।उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमार्ग के स्की रिसोर्ट सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में भी हिमपात हुआ।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal