इस एआई ने चीन में सात महीने के परीक्षण के दौरान 70 प्रतिशत भूकंपों की एक सप्ताह पहले ही सही भविष्यवाणी की है, जिससे उम्मीद जगी है कि इसका इस्तेमाल भविष्य में भूकंप से होने वाले नुकसान को सीमित करने के लिए किया जा सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आज लगभग सभी क्षेत्रों में होने लगा है। AI का इस्तेमाल आमतौर पर भविष्यवाणी के लिए नहीं होता है लेकिन अब AI इसमें भी कब्जा करने के लिए तैयार है। एक नई शोध में दावा किया जा रहा है कि AI आने वाले भकूंप की जानकारी 70 फीसदी तक सटीकता के साथ दे सकता है। रिसर्च में कहा गया है कि AI एक सप्ताह पहले ही भूकंप के बारे में बता देगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal