कन्नौज में सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख के दो-दो जगह वोट होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। समाज कल्याण मंत्री के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम हलफनामा एडीएम को सौंपा है। उन्होंने जांच करवाकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एक हलफनामा एडीएम न्यायिक देवेंद्र सिंह को सौंपा। इसमें उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी रहे नवाब सिंह यादव और उनके भाइयों के नाम से दो-दो जगहों पर वोट बने हैं। उन लोगों का एक वोट अडंगापुर गांव के बूथ संख्या 233 और कन्नौज के ग्वाल मैदान स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 299 और 300 की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है। उन्होंने मांग की इस मामले की गहन जांच करवाकर कार्रवाई करें और जो बीएलओ दोषी हो, उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।किसी ने नहीं दिया हलफनामा भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जब चुनाव आयोग ने इस तरह के वोटों को लिस्ट से हटाया तो पूरा विपक्ष हमलावर हो गया। जब चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा मांगा तो किसी ने भी हलफनामा नहीं दिया कन्नौज जिले में सपा नेता और उनके भाइयों के नाम दो-दो जगह वोटर लिस्ट में होने का जो दावा यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया है, वो पूरी तरह से सत्य है। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को मेरी तरफ से हलफनामा भी दिया गया है, ताकि दो-दो वोट बनवाने वाले सपा नेता और उनके भाइयों पर कार्यवाही हो सके।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal