Tuesday , December 16 2025

दिवाली से पहले ही इन तीन स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल किया, जानें यहाँ..

दिवाली से पहले ही तीन ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीनों स्टॉक्स ने पिछले एक साल में 1385 पर्सेंट से लेकर 1592 पर्सेंट तक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आइए जानें इन तीनों मल्टीबैगर स्टॉक्स रेजेंसी सिरॉमिक, पार्टी क्रूजर और Bombay Metrics Supply Chain शेयर की प्राइस हिस्ट्री के बारे में। रेजेंसी सिरॉमिक के शेयरों ने पिछले एक साल में ऊ्ची उड़ान भरी है। यह पेनी स्टॉक एक ही साल में 1.90 रुपये से 32.15 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 1548 फीसद की उछाल दर्ज की गई। यानी एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका एक लाख कुल 1,648,000 रुपये से अधिक हो गया होगा। वहीं पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 13 फीसद और 3 महीने में 656 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 43.80 रुपये और लो 1.85 रुपये है। Party Cruisers की प्राइस हिस्ट्री पार्टी क्रूजर के शेयर एक साल में 1497 फीसद तक उछले हैं। तीन महीने में इसने 263 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक हफ्ते में 26 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 353.90 रुपये और लो 18.65 रुपये है। अगर Bombay Metrics Supply Chain Ltd.के शेयरों की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 1385 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले 3 महीने में ही इसने एक लाख को 3 लाख से अधिक बना चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1773.80 रुपये और लो 117.90 रुपये है।

Check Also

हमीरपुर में ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा, डीएम के निर्देश पर 14 वाहन सीज़

📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi): हमीरपुर।जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने …