Friday , December 12 2025

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगी भीषण आग, पढ़े पूरी ख़बर

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित होटल सनसिटी में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग की चपेट में आया होटल कनॉट प्लेस के ‘एफ’ ब्लॉक में स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। होटल के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है। आग बुझाने का काम चल रहा है।  

Check Also

देवरिया ब्रेकिंग: थाना श्रीरामपुर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का अनावरण, 2 वाहन चोर गिरफ्तार

देवरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक संजिव सुमन के निर्देश पर …