Saturday , December 6 2025

दंपती की हत्या को लेकर बवाल: दो संदिग्धों को पीटा, छुड़ाने गई पुलिस से धक्का-मुक्की-पथराव, छावनी बना गांव

बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में दो अज्ञात युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस पहुंची तो लोग भड़क उठे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात काबू में लाने के लिए गांव को छावनी में तब्दील किया गया।

बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरैना में दंपती की हत्या के अगले ही दिन माहौल और गर्मा गया। गांव में दो अज्ञात युवकों को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध समझ लिया और पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन तभी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लाठी-डंडे लेकर पुलिस के सामने खड़ी हो गई। पुलिस को चारों ओर से घेर लिया। अतिरिक्त फोर्स ने पहुंचकर मामला संभाला।बताया गया कि ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से नोंकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और किसी तरह दोनों संदिग्धों को भीड़ से छुड़ाया।

ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा, खड़ी कर दीं बुग्गियां
बताया गया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस को चारों ओर से घेरने के लिए रास्तों में बुग्गी तक खड़ी कर दी गईं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस भी सकते में आ गई और तत्काल अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। बाद में हालात काबू में लाए गए और गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भीड़ में शामिल कई लोगों की पहचान शुरू कर दी है। ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने और कानून व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।गांव में पहले ही दंपती की हत्या से तनाव था और अब पुलिस पर हमले की घटना के बाद माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया है। एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …