Saturday , December 6 2025

तुमकुर के हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

तुमकुर के हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी क्याथासंद्रा पुलिस ने दी है।
पुलिस ने बताया कि कार बेंगलुरु से तुमकुर जा रही थी और निजी बस सिरा से तुमकुर होते हुए बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।क्याथासंद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।  

Check Also

गिलौला के तिलकपुर गाँव में 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ – श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गाँव में शनिवार …