Friday , December 5 2025

तीन साल से नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ गया पति; फिर जो हुआ…सोचकर आ उठेगी घिन

शादी के तीन साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ, तो विवाहिता पति के साथ एक तांत्रिक के पास पहुंची। यहां तांत्रिक ने उसे शर्तिया बेटा होने का झांसा दिया। इस दौरान पति को लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने के बहाने भेज दिया। फिर विवाहिता के साथ गंदा काम किया।

महिला सांकेतिक और आरोपी तांत्रिक – फोटो

फिरोजाबाद के नारखी में शादी के तीन साल बाद भी बच्चा न होने पर झाड़-फूंक कराने पहुंची एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि भगत (तांत्रिक) बहाने से उसे खेत में ले गया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पहले पहले छेड़छाड़ की धारा में मामला दर्ज किया था लेकिन दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी। आरोपी भगत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

तीन साल पहले हुई थी शादी
जनपद हाथरस की रहने वाली 22 वर्षीय महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी। अब तक कोई बच्चा नहीं होने से वह परेशान थी। उसने इस बारे में अपनी ननद से बात की तो उसने नारखी के गांव मुनियाखेड़ा निवासी भगत चंद्रपाल सिंह के पास झाड़-फूंक कराने के लिए कहा। एफआईआर के मुताबिक, पांच जुलाई को झाड़-फूंक करने के बाद आरोपी चंद्रपाल ने उसे वापस भेज दिया और दोबारा 12 जुलाई को आने को कहा।
पति और ननद के पास पहुंची तांत्रिक के पास
शनिवार को महिला पति और ननद के साथ फिर भगत से मिलने गांव मुनियाखेड़ा में मंदिर पर पहुंची। भगत ने खेत में लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने की सलाह दी। पीड़िता का आरोप है कि भगत ने ननद को कुछ सामान लाने के लिए भेज दिया जबकि पति मंदिर के बाहर मौजूद था। इसके बाद भगत पीड़िता को लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने के बहाने मंदिर से करीब 400 मीटर दूर स्थित अपने कमरे के पास एक खेत के गड्ढे में ले गया और उससे छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
ननद ने भी कराई थी  झाड़-फूंक
करीब डेढ़ घंटे बाद लौटने पर पीड़िता ने पति और ननद को आपबीती बताई। पीड़िता ने बताया कि छह वर्ष पहले उसकी ननद ने भी भगत से झाड़-फूंक कराया था। इसके बाद वह मां बन गई थी इसलिए वह भगत पर विश्वास करने लगी थी।
पुलिस ने दर्ज की दुष्कर्म की रिपोर्ट
थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी लेकिन दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद धारा में बढ़ा दी गई है। आरोपी भगत को रविवार सुबह मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …