पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पता लगा है कि वह दवा लेने पीलीभीत आया था। 
पीलीभीत जिले में ड्रोन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इन अफवाहों के बीच निर्दोष लोग पीटे जा रहे हैं। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक और मामला सामने आया। असम हाईवे किनारे स्थित मीरापुर गांव के पास ग्रामीणों ने एक कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई लगा दी। इसके बाद सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर चौकी ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। युवक से पूछताछ की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal