Saturday , December 6 2025

जौनपुर: रोडवेज बस-ट्रक टकराव में 4 की मौत, दर्जनभर घायल

जौनपुर। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, रांग साइड से जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार और घायलों की मदद के लिए जुटे लोग देखे गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस और प्रशासन को हादसे की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ही घायलों को जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए और वहां पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

घटना के बाद शाहगंज सर्किल की पुलिस फोर्स को तुरंत मौके पर तैनात किया गया। इसके अलावा, सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

पुलिस ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करते हुए घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुँचाया। प्रशासन और पुलिस की टीम अब हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की गति और ट्रक के अनियंत्रित होने से यह भयंकर हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत और सुरक्षा उपाय करने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …