बाराबंकी में दो छात्रों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल का रसोइया एक छात्र से डेढ़ वर्ष से तो दूसरे के साथ एक माह से दुष्कर्म कर रहा था। सीओ ने बच्चों के बयान दर्ज किए हैं। बीएसए ने भी दिए घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच के दो छात्रों के साथ स्कूल का ही रसोइया नागेसर यादव धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। इससे परेशान बच्चों ने जब स्कूल जाने से मना किया तो पोल खुली।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal