Saturday , December 6 2025

चित्रकूट से 2 शातिर नटवरलाल गिरफ्तार, बैंक के बाहर करते थे पैसों की हेराफेरी

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से पुलिस ने 2 ऐसे शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो बैंक के बाहर लोगों के साथ ठगी करते थे। इन नटवरलालों के खिलाफ पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।उत्तर प्रदेश के चित्रकूट पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने 2 ऐसे शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ के किरदारों की तरह लोगों के साथ हेराफेरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने बताया कि इन दोनों शातिर नटवरलालों को पुलिस कई सालों से ढूंढ रही थी। इन दोनों नटवरलालों के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों सालों से फरार चल रहे थे। इन दोनों नटवरलालों की आपराधिक हिस्ट्री काफी लंबी है।

बैंक के बाहर लोगों को लगाते थे चूना

पुलिस ने बताया कि ये दो नटवरलाल कई सालों से बैंक के बाहर पैसा निकालने वालों को शातिर तरीके से कागज के नोट देकर उनके असली नोट लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। दोनों नटवरलाल पिछले कई सालों से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। साथ ही पुलिस को भी चकमा दे रहे थे।

ऐसे पकड़े गए दोनों नटवरलाल

हाल ही में ये लोग अर्यवत बैंक से 8 हजार रुपये निकालकर बाहर आए पीड़ित दयाराम यादव को शिकार बनाया। आरोपी राजेश मिश्रा उर्फ पंजाबी ने दयाराम यादव को रुमाल में बंधे कागजों के नोट की गड्डी देकर कहा कि यह एक लाख रुपये हैं, इन्हें रख लो और मुझे अपना पैसा दे दो, सामने मेरा भाई खड़ा है, जिसे फुटकर पैसा देना है। मैं इन्हें देकर आता हूं और अपनी गड्डी से पैसे गिनकर तुम्हें देता हूं। कागज के नोट थमाकर पीड़ित के असली नोट लेकर दोनों फरार हो गए।

पीड़ित दयाराम यादव ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों नटवरलाल राजेश मिश्रा और आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पर पहले से 11 मामले दर्ज

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश मिश्रा पर पहले से 11 मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी आनंद यादव पर भी चार मामले दर्ज हैं। ये दोनों अंतरराज्यीय टप्पीबाज हैं। उन्होंने कई राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास 45 हजार रुपये कैश, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …