Saturday , December 6 2025

घर के बाहर सो रहा था युवक अज्ञात व्यक्तियों ने उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद के संकिसा थाना क्षेत्र के ग्राम साहबगंज में एक शांत रात अचानक मातम में बदल गई।
बुधवार की मध्य रात्रि, जब पूरा परिवार एक बरसी के कार्यक्रम के बाद चैन की नींद सो रहा था, उसी दौरान 32 वर्षीय नितिन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

नितिन घर के बाहर स्थित निर्माणाधीन मकान में अकेले सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया और शरीर पर चाकू से हमला किया। सुबह जब परिजनों की नजर पड़ी, तो नितिन का शव खून से लथपथ पड़ा था।

उस रात घर में बरसी का कार्यक्रम था। सभी रिश्तेदार घर की छत पर सो रहे थे।
पत्नी किरन, अपने 5 साल के बेटे यशवर्धन के साथ मायके पटियाली गई हुई थीं।
नितिन के पिता रामनरेश सिंह और मां तारा देवी पास ही दूसरे मकान के बरामदे में थे।
किसी को अंदाजा भी नहीं था कि घर के बाहर ऐसा खौफनाक मंजर घट रहा है।

सुबह-सुबह गांव में सनसनी फैल गई।
प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह ने पुलिस को सूचना दी।
फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची, सबूत जुटाए गए।
दरोगा रवि सोलंकी ने पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस दर्दनाक हत्या की सूचना पर
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह,
कायमगंज क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा,
➡ और थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी
ने मौके पर पहुंचकर गहनता से छानबीन की।

परिजन इस हत्या से बेसुध हैं।
छोटा भाई श्यामू सिंह गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेकिन इस वारदात के ठीक 12 घंटे के भीतर,
फतेहगढ़ पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि हत्या किसने और क्यों की — इसका पूरा सच अब पुलिस के पास है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …