Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के चलते 15 हजार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टर में महामारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। अथॉरिटी के अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 क्षेत्र के लोग पिछले करीब डेढ़ साल से सीवर की समस्या से परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि सीवर ओवरफ्लो को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया है। मंगलवार को सेक्टर के लोगों ने अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिकायत की है।
टेंडर को बीते चुके डेढ़ साल
स्थानीय निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि बीटा-1 क्षेत्र में 15 हजार लोग रहते हैं। यहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या से डी और ई ब्लॉक के लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी द्वारा सीवर सफाई के लिए टेंडर को डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन न तो सीवर की सफाई हो रही है और न ही प्रेशर मशीन से कोई काम किया जा रहा है। वहीं, सेक्टर की महिलाओं ने शिकायत की कि अथॉरिटी केवल टैंकर से पानी खींचकर खानापूर्ति करता है, लेकिन एक घंटे बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा तो जल्द ही पूरे सेक्टर की गलियों में सीवर की गंदगी बहने लगेगी।
महामारी फैलने का बढ़ा
निवासियों का कहना है कि सीवर की गंदगी और बदबू के कारण न तो बच्चे बाहर खेल पा रहे हैं और न ही लोग घरों के बाहर खड़े हो पा रहे हैं। गर्मी के मौसम में मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे बच्चे और बड़े प्रभावित हो रहे हैं। सेक्टर में महामारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है।
एसीईओ को लिखा पत्र
स्थानीय का लोगों का आरोप है कि लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जीना मुहाल है। सेक्टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ श्री लक्ष्मी एस को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है।
निवासियों ने एसीईओ से लगाई गुहार
निवासियों ने एसीईओ से अनुरोध किया है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या को तत्काल दूर किया जाए और नियमित रूप से सीवर सफाई का कार्य शुरू हो ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न आएं। वहीं इस मामले में अथॉरिटी का कहना है कि समस्या संज्ञान में है। मौके पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal