चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के खिलाफ कानपुर शहर के बर्रा, किदवईनगर, कोतवाली में कुल पांच एफआईआर दर्ज हैं। जैसे-जैसे परतें खुल रहीं हैं, वैसे वैसे अखिलेश दुबे का दरबार दरक रहा है।
जेल में बंद चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे पर अब तक कुल पांच एफआईआर पुलिस ने दर्ज की हैं। इसके अलावा कल्याणपुर और ग्वालटोली थाने में दर्ज दो एफआईआर को पुलिस अखिलेश से जोड़कर देख रही है।
कल्याणपुर में अखिलेश दुबे के दो साथियों विनय कटियार और शोमिल शाह पर जबरन वसूली के मामले में सीमा कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं ग्वालटोली में ठेकेदार सैफ ने कास्मो जिम का निर्माण कराया था। इस दौरान अखिलेश के साथी लवी मिश्रा, रवि मिश्रा उर्फ आयुष, सौरभ द्विवेदी प्रशांत पर जबरन वसूली, बंधक बनाने व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal