GST Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने योजनाओं के अलावा, GST पर भी बात की थी। उन्होंने जब से जीएसटी रिफॉर्म की चर्चा की तभी से इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
GST Council Meeting: देश में अगले हफ्ते GST काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐलान किया है। पीएम ने इसे दीपावली पर लोगों को तोहफे के तौर पर कहा था। अब कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में कई प्रोडक्ट्स पर GST स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि बदलाव से फ्लेक्स, पेस्ट्री, आइसक्रीम और कोको बेस्ड चॉकलेट काफी हद तक सस्ती हो सकती है। इसमें जीएसटी 18 फीसदी से 5 फीसदी तक होने की संभावना जताई जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal