Saturday , December 6 2025

कानपुर देहात:– संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल

कानपुर देहात जिले के रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर–गजनेर मार्ग पर स्थित कई सालों से बंद पड़ी एक फैक्ट्री में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ। फैक्ट्री परिसर में बने पानी के टैंक में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई।

सूचना पाकर रनियां थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने टैंक से शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराकर उसके परिजनों से पूछताछ की जाएगी, ताकि मौत के कारणों की गुत्थी सुलझाई जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से बंद पड़ी है और यहां आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व इसी फैक्ट्री परिसर में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई थी। अब दोबारा शव मिलने से लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह जगह अपराधियों का अड्डा बन चुकी है।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर हर पहलू से जांच में जुट गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …