Friday , December 5 2025

कन्नौज: सड़क हादसे में घायल युवक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत, घर में छाया मातम

कन्नौज जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लगभग छह दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की कानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है।

घटना को लेकर मृतक की पत्नी संगीता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि उनके पति राजीव कुमार, निवासी ग्राम महमूदपुर कीरत, बीते दिनों मोटरसाइकिल से घिलोई से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में जैसे ही वे लता कोल्ड से आगे आम नगला रोड पर पहुंचे, अचानक सड़क पर एक आवारा सांड आ गया। राजीव की मोटरसाइकिल सांड से टकरा गई और वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से राजीव को छिबरामऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत में सुधार न होता देख परिजन उन्हें कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

राजीव की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। शव घर आते ही हर किसी की आंखें नम हो गईं और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

पत्नी संगीता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना एक बार फिर से सड़कों पर खुले घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या को उजागर करती है, जिनकी वजह से आए दिन लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …