Friday , December 5 2025

कन्नौज में मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत, जलभराव से लोग घरों में कैद – निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल

कन्नौज। मंगलवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने नगर वासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश थमे कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन शहर की सड़कों और मोहल्लों से पानी की निकासी न होने के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं। घरों और दुकानों में पानी भर जाने से लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बरसात के बाद यही स्थिति होती है। बारिश रुक जाने के बावजूद कई दिनों तक सड़कों और गलियों में पानी भरा रहता है। जलभराव की समस्या का मुख्य कारण नगर पालिका की लापरवाही और जल निकासी व्यवस्था का पूरी तरह ध्वस्त होना है।

नागरिकों ने बताया कि तिर्वा क्रॉसिंग के आसपास जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। हाईवे पर बने नाले को नगर पालिका ने नालियों से जोड़ने की बजाय ऊपर से ढक दिया, जिससे पानी का बहाव रुक जाता है और गलियों में भर जाता है। कई बार अफसरों को समस्या से अवगत कराने और शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

लोगों का कहना है कि हर बार पालिका जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है और बरसात के मौसम में वही परेशानी दोहराई जाती है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलने में भारी दिक्कत हो रही है। वहीं, गंदे पानी के जमाव से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि हर बारिश में इस तरह की मुसीबत का सामना न करना पड़े।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …