Saturday , December 6 2025

कन्नौज में बड़ी चोरी: घर में घुसकर चोरों ने नगदी और ज्वैलरी उड़ाई, सुबह उठे तो बिखरा पड़ा था सामान

कन्नौज। जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पुराराय गांव में देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर में घुसकर अलमारी तोड़ ले गए, जिसमें रखे हजारों रुपये नकद और कीमती जेवरात चोरी हो गए। सुबह जब घर के लोग नींद से जागे, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखा नकदी व जेवरात गायब था।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घर का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। साथ ही ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के सुराग मिल सकें।

ग्रामीणों के बीच इस वारदात से दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …