कन्नौज। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है। सौरिख कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में देर रात चोरों ने घर के अंदर घुसकर महिला को नशीला स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया और करीब 20 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पीड़ित प्रशांत कुमार ने बताया कि वारदात के समय वह घर से बाहर थे और परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर थे। तभी चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर महिला को बेहोश कर दिया और अलमारी व संदूक में रखे गहनों के साथ नकदी भी उड़ा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है और लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता देखने को मिल रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal