कन्नौज। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से संचालित अस्पताल का भंडाफोड़ किया। यह तथाकथित अस्पताल किसी मान्यता प्राप्त भवन या पंजीकृत संस्था में नहीं, बल्कि एक निजी गेस्ट हाउस में चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, यहां थेरेपी और इलाज के नाम पर मरीजों से पैसे वसूले जा रहे थे। जांच के दौरान टीम को कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अस्पताल के अंदर मरीजों को आधे कपड़े उतारकर बैठाए जाने की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने देखा कि बड़ी संख्या में मरीज मौजूद थे।
स्थानीय लोगों और मरीजों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अवैध अस्पताल में एक दिन के भीतर करीब 212 मरीजों को देखा गया था। प्रत्येक मरीज से 200 रुपए फीस ली जा रही थी। इतना ही नहीं, भारी मात्रा में दवाइयां, सिरप और अन्य मेडिकल सामग्री भी मौके से बरामद हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी सामानों को जप्त कर लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गई।
चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर ही गहन जांच के निर्देश दिए और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इस बात की पड़ताल कर रहा है कि गेस्ट हाउस में अस्पताल संचालित करने के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे और दवाइयों की सप्लाई कहां से हो रही थी।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी अस्पताल लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और इन पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal