Friday , December 5 2025

कन्नौज – अफवाहों पर सख्ती, जिलाधिकारी और एसपी ने संभ्रांत नागरिकों संग की बैठक, झूठी सूचना फैलाने वालों पर NSA व गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

जनपद कन्नौज में बीते कुछ दिनों से चोरों के आने और संदिग्ध ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने ग्रामीणों व शहरी इलाकों में दहशत का माहौल बना दिया था। इसी को लेकर रविवार को कोतवाली कन्नौज परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, शहर के संभ्रांत नागरिक और सम्मानित व्यक्तियों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि हाल ही में अलग-अलग थानों में लगातार चोरों के गिरोह सक्रिय होने और रात में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचनाएँ प्राप्त हुई थीं। इन सूचनाओं पर पुलिस टीमों ने गंभीरता से जांच-पड़ताल की, लेकिन जांच में सभी सूचनाएँ भ्रामक साबित हुईं। कई मामलों में तो यह भी सामने आया कि कुछ लोगों ने बिना किसी तथ्य के महज अफवाह फैलाने के उद्देश्य से ऐसी जानकारी पुलिस को दी थी।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि इस तरह की फर्जी व भ्रामक सूचना देने वालों की पहचान कर गिरफ्तारियाँ की गईं हैं और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई गई है। आगे भी ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के 50 से अधिक गांवों और मोहल्लों में चौपाल लगाकर जनता को जागरूक करें। इन चौपालों में पुलिस अफवाहों की हकीकत बताकर लोगों से अपील कर रही है कि वे बिना तथ्य के किसी भी प्रकार की सूचना न फैलाएँ और न ही सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों को आगे बढ़ाएँ।

बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने भी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से कहा कि समाज में शांति बनाए रखने के लिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वे अफवाह फैलाने वालों को रोकें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) और गैंगस्टर एक्ट जैसे कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया कि कन्नौज पुलिस और प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नज़र रखे हुए है। आम जनता को घबराने या डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस बैठक में शामिल संभ्रांत व्यक्तियों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे अपने-अपने मोहल्लों और गांवों में लोगों को जागरूक करेंगे ताकि जिले का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …