औरैया जनपद के ककोर ग्राम पंचायत के मजरा हरी के पुरवा में जल निकासी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। बीते दिनों हुई जबरदस्त बारिश के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि पूरे गांव के लगभग हर घर में गंदा पानी घुस गया। कीचड़ और दुर्गंध से भरी इस स्थिति ने ग्रामीणों को परेशान और मजबूर कर दिया।

गांव के लोगों का कहना है कि जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था न होने के कारण हर साल बरसात में यही समस्या उत्पन्न होती है। इस बार हालात इतने बदतर हो गए कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
ग्रामीणों की बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पर मौजूदगी
करीब एक सैकड़ा ग्रामीण आज जिला अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की चौखट पर पहुंचे और अपनी पीड़ा साझा की। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश का पानी गांव में दो-दो महीने तक भरा रहता है। इस दौरान खतरनाक जीव-जंतु और मच्छर पनपते हैं, जिससे गांव के लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद घातक साबित होती है।
नाले के जाम होने से बिगड़े हालात
ग्रामीणों ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि गांव के नाले को जानबूझकर जाम कर दिया गया है। आरोप लगाया गया कि विनोद कठेरिया महावीर ने गांव में एक प्लॉट खरीदा और उस पर सामान डालकर नाले का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया। इससे पानी की निकासी रुक गई और पूरा गांव जलभराव की चपेट में आ गया।
जिलाधिकारी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश
ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने तत्काल ही नाले को खुलवाने के निर्देश दिए। डीएम के इस निर्णय से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उनकी कार्यवाही की खुलकर प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते नाला खुलवा दिया गया तो बड़ी बीमारियों से गांव को बचाया जा सकेगा।
ग्रामीणों का आभार और उम्मीद
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन आगे भी इसी तरह उनकी समस्याओं पर संवेदनशील रवैया अपनाएगा। इस मौके पर गांव के कई लोग मौजूद रहे जिनमें बृजेश कुमार, शिववती, सुभाष चंद्र, राहुल, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, विपिन कुमार, रामनारायण, सुनीता, अतर सिंह, विमल कुमार, गोरेलाल आदि शामिल थे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal