चीला शक्ति नहर दो साल पहले अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था। घटना के बाद राघव का शव बरामद हो गया था, जबकि कार और अर्चित बंसल का कुछ पता नहीं चल पाया था।
दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश में पिता-पुत्र कार समेत डूब गए थे। इस हादसे में तीन साल के बेटे का शव तो बरामद हो गया था, लेकिन 32 साल के पिता का सुराग नहीं लग पाया था। अब दो वर्ष बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार और लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है।
आज सोमवार सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। दरअसल, इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त कर ली गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal