Friday , December 5 2025

उन्नाव में पुलिस मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, दो तमंचे और कारतूस बरामद

ख़बर उन्नाव से है जहां पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में थाना बिहार पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26 और 27 मई 2025 को की गई। 26 मई को थाना बिहार क्षेत्र के पांडेपुरवा मोड़ पर पहली घटना हुई। चार बदमाशों ने तीन मोटरसाइकिलों से अखिलेश सिंह की बाइक को टक्कर मारी। इस दौरान आरोपी पवन ने तमंचे से फायर कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पवन को पकड़ लिया गया। उसके तीन साथी फरार हो गए। मौके से दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ। बता दे कि 27 मई को रात 11:30 बजे केदारखेड़ा-देवारा मार्ग पर बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसके दो साथी भाग निकले। घायल बदमाश की पहचान संजय उर्फ टेनी के रूप में हुई। वह रायबरेली के रामपुर कलां का रहने वाला है। उसने अपने फरार साथियों के नाम नाहर और जितेन्द्र बताए। पूछताछ में संजय ने 26 मई की घटना में शामिल होना भी कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …