अभिनेत्री नेहालक्ष्मी अय्यर (NehaLaxmi Iyer) भी मिस से मिसेज बन गई हैं। बीते दिनों अभिनेत्री के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे। वहीं सोमवार 26 फरवरी को शादी की फोटोज और वीडियो भी सामने आ गए हैं। एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन और मराठी रीति-रिवाज से शादी की है।
बीते हफ्ते टीवी और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज शादी के बंधन में बंधी हैं, जिसमें सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नाम शामिल है।
वहीं अब जानी-मानी अभिनेत्री नेहालक्ष्मी अय्यर (NehaLaxmi Iyer) भी मिस से मिसेज बन गई हैं। बीते दिनों अभिनेत्री के प्री-वेडिंग फंक्शन की झलक देखने को मिली थी। वहीं सोमवार 26 फरवरी को शादी की फोटोज और वीडियो भी सामने आ गए हैं।
साउथ इंडियन दुल्हन बनीं नेहालक्ष्मी
नेहा लक्ष्मी अय्यर (NehaLaxmi Iyer) और रुद्रयश जोशी की दो रिवाजो से शादी हुई है। पहली मराठी और दूसरी साउथ इंडियन। ये तस्वीर साउथ रिवाज वाली शादी की है।
ब्लू बनारसी साड़ी में लगी खूबसूरत
साउथ इंडियन रिवाज वाली शादी में नेहा ने ब्लू बनासरी शेड की साड़ी में नजर आईं। हाथों में लाल चूड़ा, कमर में कमर बंध और सर पर माथा पट्टी और बड़ी- सी नथनी से अपने लुक को नेहा ने पूरा किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं, रुद्रयश जोशी मेहरून कुर्ते और सफेद धोती में नजर आए।
एक्ट्रेस का मराठी लुक
साउथ इंडियन के बाद नेहा लक्ष्मी अय्यर ने मराठी रिवाज से फेरे लिए। इस दौरान एक्ट्रेस नौवारी साड़ी में नजर आईं। हैवी ब्लाउज के साथ नौवारी साड़ी पहन एक्ट्रेस काफी जच रही थीं। उन्होंने बाल की चोटी बनाई हुई है, जिसे सफेद मोगरे के फूलों से सजाया गया है। ग्लॉसी मेकअप और हैवी ज्वेलरी के साथ नेहा लक्ष्मी अय्यर ने अपना दूसरा लुक कम्पलीट किया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal