Saturday , December 6 2025

इजरायली सेना के हमले में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

इजरायली सेना ने कहा कि उसने बुधवार की रात को लेबनान में कार्रवाई करते हुए हिजबुल्लाह के एक कमांडर को मार गिराया। IDF ने बताया कि इजरायली सेना हिजबुल्लाह के अल-हज्ज राडवान फोर्स के सेंट्रल कमांडर अली मुहम्मद अल-डैब्स और उसके साथ डिप्टी कमांडर इब्राहिम इस्सा एवं अन्य को मार गिराया है।अल-डैब्स मार्च 2023 में उत्तरी इजराइल में स्थित मेगिद्दो जंक्शन पर हुए हमले के मास्टरमाइंडों में से एक था

मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

आईडीएफ ने बताया कि अल-डैब्स मार्च, 2023 में उत्तरी इजराइल में स्थित मेगिद्दो जंक्शन पर हुए हमले के मास्टरमाइंडों में से एक था और उसने इजराइल के खिलाफ हिजबुल्लाह की कई आतंकवादी गतिविधियों का नेतृत्व किया और उनकी योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया। IDF ने बताया कि हिजबुल्लाह का कमांडर वायु सेना के हमले में मारा गया।

Check Also

रूसी तेल को लेकर आया रिलायंस इंडस्ट्री का बयान, कहा- EU के निर्देशों का करेंगे पालन

पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल कंपनियों को लेकर लिए गए हालिया कदमों पर रिलायंस इंडस्ट्री …