Friday , December 5 2025

अमावा ब्लॉक में सड़क निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार धरना-प्रदर्शन

रायबरेली।
अमावा ब्लॉक क्षेत्र में अयोध्या राजमार्ग से मैनूपुर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने विशाल धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और खराब सड़क व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की।

सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने रायबरेली-अयोध्या रोड से उमरपुर, धमधमा खास, मैनूपुर होते हुए कुमारगंज चौराहा डिघिया रोड तक सड़क न बनने पर कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसके कारण आवागमन में भारी कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। खासकर बरसात के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, बीमार मरीजों और कामकाज के लिए यात्रा करने वाले लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल गांधी ने भी किया था प्रयास

कांग्रेसजनों का कहना है कि इस सड़क का मुद्दा कई वर्षों से लंबित पड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद राहुल गांधी ने इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा और संबंधित विभागों से आग्रह किया, लेकिन इसके बावजूद सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि सड़क का निर्माण ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकता है और सरकार इस पर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाएगी और सरकार को जनता की आवाज सुनने पर मजबूर करना पड़ेगा।

कांग्रेस का तेवर हुआ सख्त

धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि रायबरेली जैसे महत्वपूर्ण जिले में आज भी लोग जर्जर मार्गों पर सफर करने को मजबूर हैं, यह जनहित की घोर अनदेखी है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘सड़क बनाओ, क्षेत्र बचाओ’ जैसे नारे लगाते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …