Saturday , December 6 2025

अमरोहा: वनवे हाईवे पर फॉर्च्यूनर और अर्टिगा की भिड़ंत में पांच जख्मी, गजराैला में दस कांवडिये घायल, पांच रेफर

अमरोहा जिले अलग-अगल सड़क हादसों में 15 लोग जख्मी हो गए। इसमें दस कांवड़िये हैं। पुलिस ने  सभी को उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा। कांवड़ियों को हादसे के बचाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं।

अमरोहा में वाहनों के टकराने से लगा जाम

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार की रात फॉर्च्यूनर और अर्टिगा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा वाहनों के लिए आरक्षित लेन पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों कारों में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे के बाद मुरादाबाद दिल्ली लेन पर जाम लग गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया। इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद फॉर्च्यूनर मलिक को परिजन बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले गए।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। यह हादसा रविवार की दे रात डिडौली क्षेत्र में श्योनली की जियारत के पास हुआ। दरअसल, रूट डायवर्जन प्लान के चलते हाईवे की दिल्ली से मुरादाबाद लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित रखा गया था।

वन-वे ट्रैफिक प्लान के तहत मुरादाबाद-दिल्ली लेन पर दोनों तरफ का ट्रैफिक दौड़ रहा था। उसी दौरान दिल्ली की तरफ से रही अर्टिका और मुरादाबाद की तरफ से जा रही फॉर्च्यूनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार गाजियाबाद की गांधी नगर कॉलोनी निवासी कारोबारी दुर्जेश, उनका चालक सुशील निवासी मधुबनी बिहार और अर्टिका में सवार रमन निवासी कस्बा डिडौली के अलावा विकास व आकाश निवासी गांव अटोरगढ़ी थाना हजरतनगर गढ़ी जिला संभल गंभीर घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जमा हो गई। कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में मुस्तैद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें पाकबड़ा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि घायल फॉर्च्यूनर मालिक दुर्जेश को परिजन बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले गए हैं, जबकि अर्टिका में सवार रमन की हालत भी गंभीर बनी है। जिसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद दोनों कारों के सड़क के बीचोबीच खड़े होने के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बनी थी। क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे करा दिया है।

गजराैला में अलग-अलग सड़क हादसे में दस कांवडिये घायल
गजरौला हाईवे पर रात चार अलग-अलग हादसों में दस कांवड़िये घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। चार कांवड़ियों को रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद के सिरकोई भूड़ निवासी अनमोल सैनी, राकेश सैनी रात में करीब 10.35 बजे बाइक पर सवार होकर कांवड़ में गंगा जल लेकर लौट रहे थे।

वह नगर से करीब चार किमी पहुंचे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन की साइड लगले से घायल हो गए। रामपुर के टांडा निवासी प्रियांशु व सोनी पुत्री सुंदर कुंदरकी और दूसरी बाइक पर सवार अनिल व अभिषेक निवासी कुंदरकी बाइक पर सवार होकर कांवड़ में गंगा जल लेकर लौट रहे थे।

रात करीब 1.30 बजे कांकाठेर ढाल के पास उनकी बाइक आपस में भिड़ जाने के कारण हादसा हो गया। तीसरा हादसा करीब ढाई बजे हुआ। मुनेश निवासी कांकाठेर, शिवराम शर्मा निवासी खुशहालपुर मुरादाबाद, यश निवासी कटघर बाइक फिसल जाने के कारण हादसे का शिकार हुए।

उनके साथ हादसा कांकाठेर के सामने हुआ। चौथा हादसा सोमवार तड़के करीब 3.15 बजे औद्योगिक चौकी क्षेत्र में हाईवे पर हुआ। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत निवासी हिमांशु व बुलंदशहर निवासी सोमवीर बाइक फिसल जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए।

घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अनिल, अभिषेक, राकेश सैनी यश सैनी को रेफर कर दिया गया। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि किसी भी कांवडिये की हालत नाजुक नहीं थी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …