कुशीनगर जनपद की पडरौना कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो ट्रकों से 224 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के तीन तस्करों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार और क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में 3 सितम्बर को की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा कंपनी के दो ट्रकों (नंबर UP81ET1576 और CG04PQ5701) की तलाशी ली। जांच में ट्रकों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई, जिसे बड़ी ही चालाकी से गुप्त बॉक्स में छिपाकर ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है –
-
अजीत धीमर उर्फ कश्यप निवासी सोनीपत, हरियाणा
-
दीपक गुलिया निवासी सोनीपत, हरियाणा
-
मनीष जाट निवासी रोहतास, हरियाणा
तीनों आरोपी अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
तस्करी का तरीका
पुलिस के अनुसार यह गिरोह पंजाब-चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब को ट्रकों में बने गुप्त बॉक्स में छिपाकर बिहार की ओर ले जाता था। बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण वहां इस शराब को ऊंचे दामों पर बेचा जाता था, जिससे तस्करों को भारी मुनाफा होता था।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 तथा बीएनएस की धारा 238/111 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल तस्करों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के और कौन-कौन सदस्य इसमें शामिल हैं तथा इसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस की चौकसी और तत्परता के चलते यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी। यह सफलता पुलिस टीम की मेहनत और सतर्कता का परिणाम है। आगे भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal