Friday , December 5 2025

हाईटेंशन तार गिरने से दो भैंसों की मौत, परिवार बाल-बाल बचा – ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बुलन्दशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के आबादी क्षेत्र में अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। तार टूटने की चपेट में आने से गांव निवासी किसान परवेज की दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि उस समय परिवार के लोग घर के बाहर मौजूद थे, लेकिन समय रहते पीछे हट जाने के कारण उनकी जान बच गई।

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय पुलिस भी सूचना पाकर गांव पहुंची और घटना का जायजा लिया।

ग्रामीणों का गुस्सा

गांववालों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं कि हाईटेंशन लाइन आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित किसान परवेज का कहना है कि

“मैंने कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाई कि तार कमजोर हो चुका है और आबादी क्षेत्र से इसे हटाया जाए। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज मेरी दो भैंसें करंट लगने से मर गईं। यह तो भगवान की कृपा रही कि परिवार बच गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने मृत भैंसों का मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ हाईटेंशन लाइन को तुरंत आबादी क्षेत्र से शिफ्ट करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

विभाग की चुप्पी

घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया है, लेकिन गांव में बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित है।

➡️ यह पहली बार नहीं है जब बुलन्दशहर में हाईटेंशन तार गिरने से हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार करंट की चपेट में आकर लोग और मवेशी घायल या मृत हो चुके हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …