Friday , December 5 2025

सड़क का हुआ बुरा हाल, जिम्मेदार बने मौन – ग्रामीणों की नाराजगी चरम पर

कुशीनगर। जनपद के हाटा तहसील क्षेत्र के डुमरी स्वागीपट्टी न्याय पंचायत के छोटी लालीपार से ईंट भट्ठा होते हुए भुजौली जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। हालत यह है कि ग्रामीण पैदल चलने से भी कतराने लगे हैं।

टूटी-फूटी सड़क से परेशान ग्रामीण

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि इसे सड़क कहना अब मुश्किल हो गया है। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मार्ग खेत की मेड़ जैसा हो चुका है। धान की फसल सूखने के कारण उन्हें डीजल इंजन और अन्य सामान खेतों तक ले जाना पड़ता है, लेकिन सड़क के खराब होने के कारण ट्रैक्टर या अन्य वाहन ले जाना संभव नहीं है।

ईंट भट्ठा संचालकों पर आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्ठों के कारण सड़क की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई है। भारी वाहनों की आवाजाही से पहले से टूटी सड़क और ज्यादा खस्ताहाल हो गई। इसके बावजूद अब तक प्रशासन या स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से मरम्मत का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

किसानों की चेतावनी – सड़क नहीं बनी तो करेंगे वोट बहिष्कार

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो वे आने वाले चुनावों में वोट बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि विकास के नाम पर सिर्फ खोखले दावे किए जा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। खराब सड़क की वजह से खेती-बाड़ी से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक सब पर असर पड़ रहा है।

मौके पर जुटे बड़ी संख्या में ग्रामीण

इस समस्या को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और आक्रोश जताया। इस दौरान महेंद्र सिंह, ईश्हाक अंसारी, रामजतन पटेल, ओमप्रकाश सिंह, मिट्ठू प्रसाद, तुलसी प्रसाद, केशव बरनवाल, ग्यासुद्दीन अंसारी, निखिल मल्ल, नीरज, रवि पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन और विरोध जारी रहेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …