Saturday , December 6 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में इंटर छात्र अभिषेक द्विवेदी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पोस्टमार्टम से किया इनकार।

रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित एक घर में इंटरमीडिएट के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अभिषेक द्विवेदी पुत्र [पिता का नाम उपलब्ध नहीं] के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक अभिषेक एस.जे.एस विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र था। शनिवार दोपहर के समय जब पिता घर के नीचे वाले हिस्से में कुछ काम कर रहे थे, तभी ऊपर वाले कमरे में अभिषेक ने फांसी लगा ली। जब तक परिवारजन ऊपर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएँ भी तेज हो गई हैं, लेकिन परिजन अभी किसी भी बयानबाजी से बच रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक अभिषेक एक शांत स्वभाव का लड़का था और पढ़ाई में भी अच्छा था। उसकी अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और आगे की कार्रवाई परिजनों की सहमति के अनुसार की जाएगी।

👉 यह पूरा मामला बछरावां कस्बे के स्टेशन रोड क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …