हमीरपुर न्यूज
हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी गांव में रविवार सुबह एक अधेड़ का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परमेश्वरी दयाल (45 वर्ष) पुत्र सुघरा निवासी ग्राम पुरैनी के रूप में हुई है। शव नहर के पास एक खेत में पड़ा मिला। खेत धर्मपाल पुत्र गंगादीन का बताया जा रहा है।
वहीं मृतक के भाई रामदयाल ने पुलिस को बताया कि परमेश्वरी दयाल घरेलू समस्याओं से परेशान थे। उन्होंने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। लेकिन जिस तरह से शव पर चोट के निशान और अन्य साक्ष्य मिले हैं, उससे हत्या की आशंका भी गहराने लगी है।
एक महीने बाद होनी थी बेटी की शादी
मृतक की बेटी की शादी जून में होना तय थी ,लेकीन उससे पहले ही मौत हो गयी,शव के पास सल्फास की सीसी, शराब का पैकेट, नमकीन और पानी की बोतल पाई गई है। वहीं शव पर रस्सी लिपटी हुई थी। सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। मौके से खून से सना हुआ गिट्टी का पत्थर भी बरामद हुआ है। शव के आसपास काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही
सूचना मिलने पर जलालपुर थाना पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। गांव में घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal